आनी :-
कुल्लू के भुंतर से छोड़े गए पशु आनी के पोखरी पंचायत में देखे गए हैं। एक गाय के कान में टैग लगे नंबरों से जानकारी मिली है कि यह गाय भुंतर के किसी किसान की है। इस गाय के साथ 6अन्य आवारा पशु भी हैं। लेकिन इनके कानों के टैग काटे गए हैं जिससे यह अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है कि ये पशु भी भुंतर से ही यहां पहुंचाए गए हैं। क्षेत्र के आशीष शर्मा ने बताया कि यह
गाए तथा 6 अन्य पशु दो दिन पहले सिनवी . मुहान रोड आनी मे छोड दिए हैं जिसके कान पर टैग लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक पशु की पहचान हो गई है लेकिन अन्य पशुओं के कानों से टैग नंबर को काटा गया है जिससे पहचान करवाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि जिसके भी ये पशु हैं वो इन्हें अपने घर वापस ले जाएं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है ।